NAKODA BHAIRAV CHITRKATHA
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiQF9GKooUhDqs2RJArBjOlEAeZx80DA58HakcV9KnIdxQVvlZ_7Z-EcJsHCpdwfBL72uyrS8dpa5-D1OfHpzifHpO0dM6TscIs5nAPnuVLBKU0uwt0f4zT8rE7p9RN3Z9rgRP-THR4z98YpuCRVSNkQ-X22AryLvUPiG68gq0eYfP4veK2a1mpvUBDnQ/w480-h640/1.jpg)
NAKODA BHAIRAV CHITR KATHA नाकोड़ा जैन तीर्थ अधिष्टायक श्री नाकोड़ा भैरव देव : सचित्र इतिहास कथा भैरव का मूल स्वरुप भैरव एक अवतार हैं।उनका अवतरण हुआ था।वे भगवान शंकर के अवतार हैं। भैरव देव के दो रूप - 1) काला भैरव या काल भैरव (उनके रंग के कारण नाम काला भैरव पड़ा)।जिसने काल को जीत लिया वो काल भैरव हैं।आधी रात के बाद काल भैरव की पूजा-अर्चना की जाती है। श्री काल भैरव का नाम सुनते ही बहुत से लोग भयभीत हो जाते है और कहते है कि ये उग्र देवता है। लेकिन यह मात्र उनका भ्रम है। प्रत्येक देवता सात्विक, राजस और तामस स्वरूप वाले होते है, किंतु ये स्वरूप उनके द्वारा भक्त के कार्यों की सिद्धि के लिए ही धारण किये जाते है। श्री कालभैरव इतने कृपालु एवं भक्तवत्सल है कि सामान्य स्मरण एवं स्तुति से ही प्रसन्न होकर भक्त के संकटों का तत्काल निवारण कर देते है। हिन्दू देवी देवताओं में सिर्फ ऐसे दो देव माने जाते हैं जिनकी शक्ति का सामना कोई नहीं कर सकता । एक माँ काली और दूसरा भैरव देव।इसीलिए इनकी शक्ति साधना में प्रथम स्थान है।माँ काली के क्रोध को रोकने के लिए भगवान शिव ने बालक रूप धारण कर लिया था जो बटु...